उत्तराखंड- सूडान के छात्र पर साउथ अफ्रीकी छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून में सूडान के एक छात्र पर साउथ अफ्रीकी छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। दोनों छात्र देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे सोते वक्त जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

सूत्रों के मुताबिक, युवती बीकॉम की छात्रा है और युवक बीबीए का छात्र है। युवती का कहना है कि वह युवक की पार्टी में शामिल हुई थी, जहां शराब के प्रभाव में आकर यह घटना हुई। आरोप है कि युवक ने उसे नशे की हालत में देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवती ने इस घटना की शिकायत दिल्ली में जीरो एफआईआर के जरिए की, और फिर देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।