नाबालिग की शादी कराने के मामले में परिवारजनों पर इन धाराओं में मुकदमा

उत्तराखंड के रूड़की कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बेटी का विवाह करना परिवार के लोगों को भारी पड़ गया। मामले में पुलिस ने नाबालिग के पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान को मामले की जांच सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सात फरवरी 2024 को 15 वर्षीय नाबालिग का विवाह कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने फरवरी के आखिरी सप्ताह में नाबालिग का विवाह होने पर विवेक कटारिया के खिलाफ पॉक्सो का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए परिवार के सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।