आल्टो कार और कैंटर में जोरदार भिड़ंत, एक किशोर की मौत, तीन अन्य घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कुमाऊं के नैनीताल जिले से सामने आया है, जहां थाना तल्लीताल क्षेत्र के गेठिया हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में आल्टो कार और कैंटर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें आल्टो कार में सवार 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब आल्टो कार (संख्या- यूके04टीबी-7325) ने आगे चल रहे कैंटर (संख्या- यूके04सीबी-8457) के पीछे जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो लोग टक्कर के बाद गाड़ी से बाहर गिर गए, जबकि दो लोग गाड़ी में फंसे रहे।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी ज्योलीकोट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसमें उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा और कांस्टेबल मलकीत कंबोज, कांस्टेबल धर्मेंद्र साहनी और कांस्टेबल पदम सिंह शामिल थे। पुलिस ने तुरंत कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

हादसे में घायल हुए युवकों में गर्व बगड़वाल (16 वर्ष), राज उर्फ मानस, दान सिंह और लोकेश बिशन सिंह शामिल थे। तीन घायलों को हल्की चोटें आईं और उन्हें बीडी पांडे हॉस्पिटल, नैनीताल भेजा गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल गर्व बगड़वाल को सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया। कैंटर चालक दिवाकर जोशी (पुत्र जगदीश चंद्र जोशी, निवासी दन्या, अल्मोड़ा) से पुलिस पूछताछ कर रही है।