हल्द्वानी में हादसा: बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

हल्द्वानी में  बुधवार सुबह ओके होटल के पास एक प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की भीषणता के कारण आसपास अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दुर्घटना में शामिल बस और स्कूटी को सीज कर लिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान और हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Ad