उत्तराखंड के 52 प्राथमिक विद्यालयों को मिला आदर्श पुस्तकालय सम्मान

उत्तराखंड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के 52 प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श पुस्तकालय पुरस्कार से नवाजा गया। राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित एक समारोह में शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को अपने पुस्तकालयों को सुव्यवस्थित करना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं में पढ़ने-लिखने की प्रभावी संस्कृति विकसित हो सके। झरना कमठान ने यह भी बताया कि पुस्तकालय किसी भी विद्यालय का अभिन्न अंग हैं और इससे न केवल छात्रों को, बल्कि समुदाय को भी लाभ मिल रहा है।

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल ने कहा कि पुरस्कृत विद्यालयों ने विषम परिस्थितियों में अपने पुस्तकालयों को व्यवस्थित किया है। अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों के पुस्तकालयों को व्यवस्थित करने का प्रयास जारी है।

समारोह समग्र शिक्षा की ओर से रूम टू रीड के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें अपर निदेशक एससीईआरटी अजय कुमार नौडियाल, रूम टू रीड के प्रोग्राम डायरेक्टर इंडिया शक्तिधर मिश्रा, अपर निदेशक एससीईआरटी आशारानी पैन्यूली, और संयुक्त निदेशक पीएम पोषण कुलदीप गैरोला आदि उपस्थित थे।