विजय दिवस पर इन्हें मिला सम्मान, केंद्रीय राज्यमंत्री ने वितरित किए योजनाओं के चेक

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

इस दौरान श्री भट्ट ने विजय दिवस की मौके पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और विजय दिवस कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ जनता उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के प्रयोगशाला कक्ष का शिलान्यास भी किया। शनिवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने  शनिवार दोपहर लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन द्वारा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर विजय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय में प्रयोगशाला का शिलान्यास किया साथ ही कार्यक्रम में वीरांगनाओं को सम्मानित किया और जनता को संबोधित करते हुए केंद्र को राज्य सरकार की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी।

इसके पश्चात श्री भट्ट ने बिंदुखत्ता पटेल नगर में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे  के आवास में पहुंचकर उनके माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। और शोकाकुल परिवार को ढाढस बधाया। इसके पश्चात श्री भट्ट, बेलपोखरा गांव, बेलपड़ाव कोटाबाग पहुंचे, जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया जहां वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के संबोधन को सुना, इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किया और वोकल फॉर लोकल के तहत लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर उन्हें प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट विधायक मोहन बिष्ट पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू जगदीश पंत आदि लोग उपस्थित थे।