हल्द्वानी। पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने चार और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार मास्टर माइंड और उसकी पत्नी समेत 6 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आठ फरवरी को हुई बनभूलपुरा हिंसा में दर्ज तीन मुकदमों के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। इस हिंसा में उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमें लगातार उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर रही हैं। साथ ही घटना के साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर 74 उपद्रवियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। पकड़े गए आरोपियों में अयाज अहमद पुत्र हाफीज शकील निवासी गोपाल मन्दिर, मौहम्मद समीर पुत्र चांद पुत्र सफीक अहमद निवासी इण्टर काॅलेज के पास इन्द्रानगर, जावेद कुरेशी पुत्र मौहम्मद साकिब निवासी मौहम्मदी चौक और मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा निवासी मोहम्मदी चौक शामिल हैं।
एसएसपी ने बताया कि दंगे के फरार अभियुक्त अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी समेत छह आरोपियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आयुक्त ने सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करने के मामले में साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 8 हल्द्वानी, अख्तरी बेगम पत्नी नन्हें खां, नबी रजा खां पुत्र अशरफ खां, निवासी हल्द्वानी, गौस रजा खां पुत्र स्व. अशरफ खां निवासी लाईन नं. 17, आजादनगर हल्द्वानी, अब्दुल लतीफ निवासी बरेली के खिलाफ तहरीर सौंपी। जिसके आधार पर षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग कर भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर न्यायालय को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।