

उत्तराखंड में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अपराध का साया गहराता जा रहा है। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में गुरुवार को चुनाव से ठीक पहले हुई अचानक फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गोलीबारी में एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने की पुष्टि हुई है, जिसे तत्काल बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने और माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए जोरदार नारेबाजी की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव से ठीक पहले हुई इस हिंसक वारदात के कारण पूरे क्षेत्र में चुनावी तनाव व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है और लोग चुनाव की निष्पक्षता को लेकर आशंकित नजर आ रहे हैं।