देहरादून। समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को उत्तराखंड मंत्रि मंडल ने स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
रविवार शाम को हुई कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट ने यूसीसी ड्राफ्ट पर अपनी मुहर लगाई। इसके बाद अब 5 से 8 फरवरी तक आहूत होने वाले सदन के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट रखा जाएगा। बता दें कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित कमेटी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट के दस्तावेज सौंपे थे।
इसके बाद से ही यह तय माना जा रहा है कि धामी सरकार यूसीसी को लागू कर देगी। इसे लागू करने से उत्तराखंड यूसीसी अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है। इसके लिए 24 घंटे के भीतर धामी मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक आहूत की गई।