कार में ले जाई जा रही चरस बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

लोहाघाट। चैकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। इस मामले में महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में एसपी अजय  गणपति   के निर्देसानुसार  क्रैकडाउन के क्रम में को थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत थाना लोहाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मरोड़ाखान लोहाघाट से 500 मीटर पहले  वाहन संख्या UK05C 69 91स्विफ्ट डिजायर कार को चैकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी में कार से 1किलो 240 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

इस पर कार सवार तस्करों  पुष्कर सिंह रावल पुत्र गुमान सिंह रावल निवासी ग्राम बौतड़ी, कमला जुकरिया पत्नी गिरीश चन्द जुकरिया निवासी ग्राम गूठ गरसाड़ी कोतवाली चम्पावत जनपद चम्पावत को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ लोहाघाट थाने में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष लोहाघाट सुरेंद्र सिह कोरंगा थानाध्यक्ष लोहाघाट, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एएनटीएफ प्रभारी सोनू सिंह बोहरा,अपर उनि धर्मेन्द्र प्रसाद थाना लोहाघाट महेन्द्र डंगवाल,प्रकाश राणा,अशोक वर्मा, रेनू पोखरिया थाना लोहाघाट शामिल रहे।