सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. अंबेडकर जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को अपनाने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे और उन्होंने समाज के वंचित व शोषित वर्गों के अधिकारों और सम्मान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांतों और मार्गदर्शन से समाज में व्यापक परिवर्तन आया, जिसने भारत को सामाजिक न्याय की दिशा में मजबूत आधार दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष और सेवा की प्रेरणा है। यह दिन हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।”

उन्होंने सभी नागरिकों से बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में अपनाने और समाज में समरसता और समानता के लिए कार्य करने का आह्वान किया।