हल्द्वानी। पैरामेडिकल कोर्स के फर्जी डिप्लोमा देने वाला संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज खुलासा किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों में विवेचना ईकाईयों की जनपद में अनैतिक गतिविधिधी करने वाले व्यकि विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही और प्रभावी विवेचना करने के निर्देश दिये हैं। जिस आदेश के क्रम में विगत 11/ 10/2023 को वादी हिमाशु नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी मुखानी हल्द्वानी (DPMI गौलापार कारागोदाम का वर्ष 2019 कर छात्र की तहरीर जिसमे DPMI गोदाम के प्रबंधक प्रकाश सिंह महरा और प्रधानाधार्य डॉ पल्लवी नेहरा, तनुजा मोला (रिजिस्ट) के द्वारा राज्य में पंजीकरण के सम्बन्ध में लाखों रुपये हड़प लेने के आधार पर थाना काठगोदाम में 11/10/2023 को मुकदमा अपराध संख्या 160/23 धारा 420 भादवि बनाम प्रकाश सिंह नेहरा ही पल्लवी नेहरा, तनुजा गगोला पंजीकृत किया गया।
एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा सम्बन्धित पुलिस प्रभारी अधिकारियों को मामले का कान खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करनके सख्त निर्देश दिये गये। थाना काठगोदाम में पंजीकृत उपरोक्त धोखाधड़ी के मामले में हरवन्श सिंह, एस०पी०सिटी० हल्द्वानी के मार्गदर्शन, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष काठगोदाम को टीम गठित करते हुए प्रभावी विवेचना कराये जाने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक मनोज कुमार को दी गयी। विवेचना में डीपीएमआई काठगोदाम के संचालक आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा वर्ष 2018 में DPMI दिल्ली की फैचाईजी ली गयी और पूर्वी खेडा गौलापार में DPMI काठगोदाम कालेज का संचालन शुरू कर पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्स शुरु कर छात्रों को एडमिशन दिया गया। DPMI काठगोदाम द्वारा वर्ष 2018 के छात्र छात्राओं वर्ष 2019 के 37 वर्ष 2020 के 21 UTS छात्राओं को पैरामेडिकल कोर्स का डिप्लोमा दिया गया और वर्ष 2021 के 30 छात्र छात्राओं को डिप्लोमा देना शेष है।
विवेचना के क्रम में DPMI काठगोदाम की मुख्य शाखा DPMI दिल्ली जाकर पता चला कि DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम के वर्ष 2018 के कुछ छात्र छात्राओं को ही अब तक डिप्लोमा प्रदान किया गया है वर्ष 2019 के 37 छात्र छात्राओं के प्रथम वर्ष की परीक्षा कराकर प्रथम वर्ष की मार्कशीट दी गयी है। उसके बाद DPMI काठगोदाम को संचालक आरोपी प्रकाश मेहरा (जोकि उक्त संस्थान का प्रबन्ध निर्देशक है) द्वारा फीस जमा न करने पर DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम को फीस डिफाल्टर घोषित कर कार्यक्रम बन्द कर दिया गया। वर्ष 2019 में कार्यक्रम बन्द होने के बाद भी आरोपी प्रकाश मेहरा द्वारा छात्रों को अपने कॉलेज में लाखों रुपये की फीस लेकर दाखिला दिया गया व विवेचना से दर्श 2019 के 37 4 2020 के 21 कुल 58 छात्र छात्राओं को फर्जी डिप्लोमा प्रदान किया जाना प्रकाश में आया। जिस पर मुकदमा उपरोक्त में 467/468 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अनियुक्त प्रकाश मेहरा को दिनांक 27/12/2023 को कमलुवामाजा मुखानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तः डॉ प्रकाश मेहरा (मैनेजिंग डायरैक्टर) पुत्र खुशाल सिंह मेहरा नि० पूर्वी खेडा गौलापार, काठगोदाम हाल गिरजा विहार, कमलुागाजा, थाना-मुखनी मूल निवासी ग्राम कैथी, थाना मुन्स्यारी जिला पिथौरागढ़, उम्र-36 वर्ष।मुकदमे का विवरणः मुठअ0सं0-150/23 धारा 420/467/468 भादवि0 थाना काठगोदाम।