नशे पर प्रहार- पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ दबोचा नशे का बड़ा सौदागर

बनबसा। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस, एसओजी व एसएसबी की टीम ने एक तस्कर को चरस व अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा करीब दो महीनों में 50 किलो से अधिक चरस, अफीम और गांजा बरामद किया है।

भारत-नेपाल मार्ग पिल्लर नं0 805/1 से 300 मीटर भारत सीमा के अन्दर से थाना पुलिस,एसओजी तथा एसएसबी टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान आरोपी तस्कर बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाठा पुत्र वीर बहादुर बाटा मगर, निवासी ग्राम रयाना, जिला ढाँग, नेपाल तथा हाल निवासी मनाली, हिमाचल प्रदेश उम्र 53 वर्ष के कब्जे से 01 किलो 970 ग्राम चरस तथा 01 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि आरोपी को गिरफतार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह मनाली में किराये पर रहता है। जब वह नेपाल आता है तो चरस व अफीम को नेपाल से ले जाकर हिमाचल प्रदेश में बेचता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, हेडकास्टेबल मतलूब खान,रघुनाथ गोस्वामी,उमेश राज,अनिल कुमार, वहीं एसएसबी बैराज टीम के सहायक कमाण्डेट राम नारायण विश्वास, एसआई आरती, एएसआई प्रेम सिंह शामिल थे।