देहरादून। उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब द्वारा देहरादून में आयोजित एक सम्मान कार्यक्रम में, वर्ष 1991 से पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे, वरिष्ठ पत्रकार गिरीश जोशी को उत्तराखंड गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रमुख सचिव आईएएस एसएस पाकती, विशिष्ट अतिथि के रूप में पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी, अपर आयुक्त खाद्य व ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी, पदम श्री माधुरी बड़थ्वाल, डॉ. एसडी जोशी व हर्षमणि व्यास उपस्थित रहे। विदित रहे कि वरिष्ठ पत्रकार गिरीश जोशी ने वर्ष 1991 में भवाली, नैनीताल से अमर उजाला, समाचार पत्र के माध्यम से अपनी पत्रकारिता की शुरूआत की तथा उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और विषम परिस्थितियों में भी अपनी लेखनी की धार को तेज बनाये रखा।
वर्ष 1992 से 1993 तक अमर उजाला अल्मोड़ा में कार्यरत रहे। वर्ष 1994 से 2000 तक अमर उजाला ब्यूरो कार्यालय, हल्द्वानी एवं 2000 से 2008 तक अमर उजाला ब्यूरो कार्यालय पिथौरागढ़ में ब्यूरो प्रभारी रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में परिस्थितियाँ आज की तरह सुगम नहीं थी, विषम परिस्थितियों एवं कठिन दौर में भी गिरीश जोशी ने अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रखी। वर्ष 2009 से वर्तमान तक जनपक्ष आजकल, हिंदी समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल के संपादक के रूप में अपनी पत्रकारिता को निरंतर जारी रखे हुए हैं।
निष्पक्ष एवं बेहतरीन पत्रकारिता के साथ-साथ, मृदुभाषी गिरीश जोशी सरल एवं सुगम व्यवहार के लिए जाने जाते हैं और समाज सेवा के माध्यम से समाज में अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हाल में हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड शासन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार गिरीश जोशी को मानवाधिकार कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। उत्तरजन टुडे सेंचुरियन क्लब द्वारा सम्मानित किये जाने पर उन्होंने क्लब से जुड़े समस्त सम्मानित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ा है तथा पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है।कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसेवा, लोक संस्कृति, आरटीआई, पलायन, पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के 25 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।