हल्द्वानी-यूट्यूबर से रंगदारी मामले में सफलता, जल्द खुलासा करेगी पुलिस

हल्द्वानी में यूट्यूबर से रंगदारी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुष्ट सूत्रों की मानें तो इस मामले में पुलिस के हाथ रंगदारी मांगने वालों की गिरेबां तक पहुंच चुके हैं। मामले से पुलिस अपरान्ह बाद 4.30 बजे पर्दा उठाएगी।

यूट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से दो करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी दी गई है। धमकी भरे पत्र में यह साफ तौर पर कहा गया है कि यदि सौरभ और उनके परिवार ने निर्धारित समय सीमा—पाँच दिनों के भीतर—यह रकम नहीं दी, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

पत्र में सौरभ को गैंगस्टर करन बिश्नोई द्वारा चेतावनी दी गई, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का सदस्य बताते हुए दो करोड़ रुपये की मांग की गई। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई। इस पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सफलता हाथ लग गई।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले का अपरान्ह बाद 4.30 बजे खुलासा किया जाएगा। इस मामले का खुलासा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा करेंगे।