गौलापार के बागजाला में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ढ़हाया

हल्द्वानी। गौलापार के बागजाला में  प्रशासन, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। टीम ने बागजाला में आठ अवैध मकानों को ढहा दिया। जिन मकानों को तोड़ा गया है वह सभी वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए थे। जिन्हें भू माफियाओं ने स्टाम्प पर बेच दिया था।

बता दें कि बागजाला में वन विभाग की जमीन पर बड़े पैमाने पर कब्जा किया गया है जिसे लेकर वन विभाग ने ड्रोन के जरिए फोटोग्राफी भी कराई। पूरे इलाके में अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है और वहां पर मकान बना दिए गए हैं। इसके बाद वन विभाग जमीन को खाली कराने की तैयारी में जुट गया। लोगों ने अवैध रूप से वन विभाग की सौ हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। प्रशासन, वन विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ बागजाला पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी।

कार्यवाही के दौरान एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, एसपी क्राइम हरबंश सिंह, सीओ नितिन लोहनी, तहसीलदार सचिन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम पारितोष वर्मा ने बताया वन विभाग की जमीन ने जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया था। जिसके बाद वन विभाग की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए संयुक्त कार्रवाही की गई। वहीं पुलिस अब उन लोगों को चिन्हित कर रही है जिन्होंने वन भूमि को अवैध तरीके से बेचा है।