उत्तराखंड निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच जारी हुआ अहम आदेश

उत्तराखंड में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत, चम्पावत जिले के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को अधिक सुलभ बनाने के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी पांडे ने जिला समाज कल्याण अधिकारी और नोडल अधिकारी दिव्यांग मतदाता प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय-2024 को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी मतदान केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों की पहुंच के दायरे में हों। इसके साथ ही, चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी सामग्रियां दिव्यांग मतदाताओं के लिए आसानी से समझने योग्य और उनकी पहुंच में सुनिश्चित की जाएं।

इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में पूरी तरह से भागीदार बनाना है, ताकि वे भी बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करने का आश्वासन दिया है, जिससे सभी दिव्यांग मतदाता चुनाव प्रक्रिया में सहजता से भाग ले सकें।