भीमताल में बाघ के हमले में युवती की मौत पर भड़का गुस्सा, शव रखकर लगाया जाम

नैनीताल। भीमताल के अलचौना के ताड़ा गांव में बाघ के हमले में युवती की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। घटना के अगले दिन ग्रामीणों ने युवती के शव को लेकर खुटानी चौराहे पर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों और परिजनों में वन विभाग और जिला प्रशासन के लिए खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार की सुबह नाराज लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक राम सिंह कैड़ा के समझाने पर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों को मानने में पुलिस के अधिकारी लगे हुए हैं। लेकिन ग्रामीण सुनने को तैयार नहीं है।

ग्रामीणों का उग्र विरोध देख वन विभाग के कन्जवेटर और डीएफओ ग्रामीणों को सामने तक नहीं आए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद नैनीताल डीएम को फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया गया। ग्रामीण युवती का शव लेकर खुटानी में वन विभाग और प्रशासन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।