
उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। पंचायत चुनाव के दौरान हुए फायरिंग कांड को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में हुई इस घटना के बाद थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
घटना को गंभीरता से लेते हुए भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेज दी गई है।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले मतदान स्थल के पास फायरिंग की घटना हुई थी। इस फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को प्राथमिक इलाज के लिए बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से किया गया था।
निर्वाचन आयोग द्वारा की गई यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
