हल्द्वानी। हल्द्वानी बवाल मामले की मजिस्ट्रीयल जांच कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के द्वारा होनी है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गयी है। कुमाऊं आयुक्त ने कार्यालय आयुक्त कुमाऊँ मण्डल नैनीताल की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है।
जारी विज्ञप्ति कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति घटना को लेकर कोई तथ्य, साक्ष्य या बयान दर्ज कराना चाहे तो वह एक सप्ताह के भीतर आयुक्त, कुमाऊं मंडल, नैनीताल के कैंप कार्यालय खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5 बचे तक अपना बयान दर्ज करा सकता है। साथ ही आयुक्त कैम्प कार्यालय का दूरभाष नम्बर- 05946 225589 तथा ई-मेल आई.डी. [email protected] में भी संपर्क कर सकते हैं।