कांवड़ यात्रा के दौरान तीन दर्जन से अधिक डीजे जब्त, पुलिस ने दिखाई सख्ती

उत्तराखंड में सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा 2025 का शुभारंभ हो गया है। गंगाजल लेने के लिए भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर है और यात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगातार निगरानी कर रही है।

इसी क्रम में हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती बरती गई। तय मानकों के खिलाफ पाए गए तीन दर्जन से अधिक डीजे सिस्टमों को पुलिस ने मौके से हटवाकर वापस भिजवा दिया। ये सभी डीजे ध्वनि सीमा और अधिकतम ऊंचाई के निर्धारित नियमों के विरुद्ध पाए गए थे।

हरिद्वार पुलिस द्वारा इस वर्ष कांवड़ यात्रा को लेकर डीजे सिस्टम के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें डीजे की अधिकतम ऊंचाई 12 फीट और ध्वनि सीमा का पालन अनिवार्य किया गया है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने स्पष्ट कहा है कि यदि कोई डीजे तय मानकों के विरुद्ध पाया गया तो उसे तुरंत सीज किया जाएगा। साथ ही संबंधित वाहन जब्त कर, आवश्यकतानुसार अभियोग दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या नियम उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने सभी कांवड़ सेवा समितियों और डीजे संचालकों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए सभी नियमों का पूरी तरह पालन करें, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ यात्रा की व्यवस्था भी बनी रहे