हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच हजार के ईनामी बदमाश को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। उसे हल्द्वानी लाया गया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक तथा प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है।
जिसके तहत कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत अभियोग एफआईआर नं0- 166/2021 धारा 408 भादवि में कई वर्षों से फरार चल रहे 05 हजार के ईनामी अभियुक्त आकाश डोलुई पुत्र प्रनब डोलुई निवासी ग्राम दक्षिणी मुस्तफापुर, थाना खानाकुल जिला हुगली पश्चिमी बंगाल उम्र-24 वर्ष को बरेली से गिरफ्तार किया गया।