

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के कई पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
वहीं, अन्य जिलों में भी तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने लोगों से विशेषकर पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है। जिन क्षेत्रों में भूस्खलन और नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना रहती है, वहां लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, राज्यभर में यह बारिश का सिलसिला दो अगस्त तक जारी रह सकता है। इसको देखते हुए राज्य प्रशासन ने सभी संबंधित जिलों को अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।