चम्पावत। जनपद चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने की अवधारणा को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार नए नए विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जनपद के लोगों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के त्वरित निस्तारण और विद्युत व्यवस्थाओं को बेहतर करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा नव सृजित विद्युत वितरण मंडल, चंपावत के कार्यालय भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। इस मंडल के अंतर्गत तीन विद्युत वितरण खण्ड चंपावत, खटीमा एवं सितारगंज शामिल होंगे। जिससे अब नए सर्किल खुलने के बाद लोगों को अपनी विद्युत समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी होगी। इसके अलावा इन क्षेत्र में बिजली की समस्याओं के समाधान को लेकर भी लोगों को आसानी होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
विद्युत वितरण मंडल चंपावत के कार्यालय भवन के निर्माण से चम्पावत के विद्युत संबंधित सभी कार्यो का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय,जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा,ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी,बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी,दीपक रजवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत,विपिन कुमार, विजय वर्मा,प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, विकास शर्मा,श्याम नारायण पाण्डे,शंकर पाण्डे जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे,पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा,उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन एम डी अनिल कुमार यादव,मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह,विद्युत विभाग के निदेशक परिचालन एम एल प्रसाद,मुख्य अभियंता आशीष अरोरा व अतुल सिंह गर्बियाल अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण परिमंडल चंपावत नवीन टोलिया, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि स्थानीय गणमान्य नागरिक जनता,अधिकारीकर्मचारी आदि मौजूद रहे।