जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर सियासी घमासान तेज, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के बीच एक बार फिर मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अल्मोड़ा जिले में यह पद महिला आरक्षित घोषित किया गया है, और इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव की तिथि 14 अगस्त तय की गई है।

महिला सीट घोषित होते ही भाजपा ने हेमा गैड़ा को अपनी संभावित उम्मीदवार के रूप में आगे किया है, जबकि कांग्रेस ने सुनीता कुंजवाल, जो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की बहू हैं, को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। हालांकि, दोनों दलों की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन संगठनात्मक स्तर पर रणनीति लगभग तय हो चुकी है।

अध्यक्ष पद के समीकरण में निर्दलीय सदस्यों की भूमिका अहम हो गई है। दोनों ही पार्टियों को पता है कि बहुमत का रास्ता निर्दलियों से होकर गुजरता है। इसी को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने निर्दलीय सदस्यों से संपर्क बढ़ा दिया है और उन्हें अपने पक्ष में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

भाजपा और कांग्रेस दोनों के भीतर कई नेताओं ने इस पद के लिए दावेदारी की थी। अब जब दोनों दलों ने अपने संभावित उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं, तो भीतरघात की आशंका भी मंडराने लगी है। ऐसे में दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता अपने-अपने असंतुष्ट नेताओं को मनाने और बगावत रोकने में जुट गए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने कहा कि हेमा गैड़ा पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी होंगी और भाजपा की जीत तय है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्दलियों से संपर्क कर समर्थन जुटाया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने बताया कि सुनीता कुंजवाल पार्टी की एकमात्र प्रत्याशी हैं और उन्हें पूरी पार्टी का समर्थन हासिल है। कांग्रेस भी निर्दलियों से बातचीत कर समर्थन जुटाने की प्रक्रिया में है।

इस चुनाव में न केवल दो प्रमुख दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, बल्कि निर्दलीय सदस्यों के रुख पर भी नतीजा निर्भर करेगा। आगामी 14 अगस्त को होने वाला जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव बेहद रोचक, चुनौतीपूर्ण और रणनीतिक होने जा रहा है। दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं और अब देखना होगा कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा।