बारिश और बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, बदरीनाथ राजमार्ग बंद होने से कई यात्री फंसे

देहरादून। उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के मिजाज ने लोगों की दु‌श्वारियां बढ़ा दी हैं। बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे अब सड़कें भी बंद होने लगी हैं। बर्फबारी के बीच बदरीनाथ हाइवे बंद होने से कई यात्री फंसे हुए हैं।

बारिश और बर्फबारी के बाद बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ तक बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से यात्री फंस गए हैं। बदले मौसम की वजह से बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ सहित चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इधर हल्द्वानी में शनिवार देर रात से मौसम ने करवट बदल ली है।

देर रात को अचानक तेज हवाएं चलने लगी और बारिश शुरू हो गई। बारिश का दौर शनिवार सुबह भी जारी रहा। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में 2.5 एमएम, हल्द्वानी में 2 एमएम, धारी में 1.0 एमएम, बेतालघाट में 0.5 एमएम, रामनगर में 1.0 एमएम, मुक्तेश्वर में 2.1 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।