
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। एक ओर जहां नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खतरनाक घटना नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमपड़ाव के पास घटी, जहां एक बड़ा हादसा चंद इंच से टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, एक टैक्सी जैसे ही आमपड़ाव के पास से गुजर रही थी, तभी पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर टूटकर नीचे आ गिरा और सीधा वाहन के बोनट पर आ धमका। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, सौभाग्यवश बोल्डर केबिन की बजाय बोनट पर गिरा, जिससे वाहन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा कुछ इंच और इधर-उधर होता, तो एक बड़ा जानलेवा दुर्घटना हो सकती थी।
