उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, मॉनसून विदाई के बाद भी झमाझम बारिश

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कई दिनों की चटक धूप के बाद सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम में यह बदलाव रविवार रात से ही शुरू हो गया था, जिसकी असरदार झलक सोमवार को तेज बारिश के रूप में नजर आई।

मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार, उत्तराखंड से मॉनसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन कुछ इलाकों में अब भी पोस्ट-मॉनसून गतिविधियों के चलते बारिश होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस समय कोई बड़ा मौसम अलर्ट या भारी वर्षा की चेतावनी नहीं है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में 2 से 3 घंटे की मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में इस हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश के दौर जारी रह सकते हैं। हालांकि, विभाग का मानना है कि अब बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे घटेगी, लेकिन सोमवार की बारिश अपेक्षाकृत अधिक तीव्र रही।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तराखंड में आमतौर पर 15 जून से 15 सितंबर तक का समय मॉनसून सीजन माना जाता है। इससे पहले की बारिश को प्री-मॉनसून, और इसके बाद की बारिश को पोस्ट-मॉनसून श्रेणी में रखा जाता है। इस साल मॉनसून कुछ देरी से आया और बीच में एक सप्ताह की सूखी अवधि (ड्राई स्पेल) के कारण पोस्ट-मॉनसून की अवधि भी कुछ आगे खिसक गई है।

फिलहाल राज्य के वातावरण में किसी बड़े मौसमी परिवर्तन के संकेत नहीं हैं। फिर भी, मौसम विभाग ने स्थानीय स्तर पर तेज बारिश की आशंका को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि अक्सर ड्राई स्पेल के बाद अचानक तीव्र वर्षा की घटनाएं होती हैं।

Ad