हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर रोडवेज बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर सलड़ी के पास एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 25 से अधिक लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े। कई लोग घायल हो गए हैं। कुछ की मौत की सूचना है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर पहुंची टीमों ने खाई से घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।