लालकुआं मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

हल्द्वानी में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। लालकुआं की ओर जा रहे स्कूटी सवार दंपती और उनके दो बच्चों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, गौलापार के नवाड़खेड़ा बागजाला निवासी कन्नू सिंह बिष्ट (30 वर्ष) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ स्कूटी से किच्छा जा रहे थे। वह अपने साले के घर हरेला पर्व की बधाई देने निकले थे। इसी दौरान लालकुआं की दिशा में जा रहे एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कन्नू सिंह की पत्नी और बच्चे स्कूटी से दूर जा गिरे, जबकि वह खुद ट्रक के पहियों के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

हादसे की सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल पत्नी और बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने ट्रक चालक और वाहन की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। साथ ही हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। परिवार में हरेला पर्व की खुशी मातम में बदल गई है।