गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड के 6 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

देहरादून। उत्तराखंड के 6 पुलिसकर्मियों को उनके शानदार काम का ईनाम मिला है। गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस के एडीजी एपी अंशुमन, देहरादून एसएसपी अजय सिंह, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे समेत 5 पुलिस अधिकारियों व एक हेड कॉन्स्टेबल को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा।

जिन पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल से नवाजा जाएगा उनमें एडीजी अजय प्रकाश अंशुमान, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे, देहरादून एसएसपी अजय सिंह, एडिशनल सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह शामिल हैं।

एपी अंशुमान फिलहाल उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आईजी रिद्धिम अग्रवाल साइबर सेल और एसडीआरएफ में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। अजय सिंह ने उत्तराखंड एसटीएफ में बतौर एसएसपी रहकर उत्तराखंड के सबसे बड़े UKSSSC पेपर लीक मामले में करीब 52 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। 2014 बैच के आईपीएस अफसर अजय सिंह फिलहाल देहरादून के एसएसपी हैं, इससे पहले वे हरिद्वार के एसएसपी भी रह चुके है।