मांगों को लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़े छात्र, आत्मदाह की चेतावनी

हल्द्वानी से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मांगों को लेकर छात्रों में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए छात्र लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड़ की छत पर चढ़ गए हैं।

छात्र संघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। छात्र बिना सिलेबस पूरा कराए बगैर परीक्षा की तैयारी से नाराज है। इसके साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानियों से भी नाराज बताए जा रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि पीजी महाविद्यालय वर्षों से 15 कमरों में ही चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है। वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और छात्रों से वार्ता की जा रही है।