लालकुआं में हाईवे किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब इंडियन ऑयल डिपो के पास हाईवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। रविवार सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे शव पड़ा देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया गया है कि शव नरूला स्टोन क्रेशर को जाने वाले मार्ग पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक संभवतः बाहरी व्यक्ति हो सकता है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

Ad