यहां नाले से बरामद हुआ युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी। शहर के गैस गोदाम रोड के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी देते हुए आरटीओ चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कि गैस गोदाम रोड के पास नाले में एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस दौरान उसकी पहचान भुवन चंद्र निवासी मटेला जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि भुवन चंद्र देर शाम शराब के नशे में गैस गोदाम रोड की तरफ घूम रहा था। वहीं पास में बहते हुए एक नाले में उसका आज सुबह शव मिला हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में होने के चलते वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।