युवक के नहर में कूदने से मचा हड़कंप, तलाश जारी

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में कुंनाऊ पुल के पास एक युवक चीला शक्ति नहर में एक युवक कूद गया। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीआरएफ और पुलिस संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की साइकिल, मोबाइल और पर्स नहर के किनारे मिला है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति का नाम अनिल कुमार 40 वर्ष निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश बताया गया है, जो कि वेल्डिंग का कार्य करता था। इस व्यक्ति की नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

मौके पर चीला चौकी, थाना लक्ष्मण झूला और उसके परिजन मौजूद हैं। टीम ने उसकी खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।