
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में हाईस्कूल के 81.38% और इंटरमीडिएट के 76% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।
बोर्ड द्वारा यह सुधार परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण थे। इसके लिए दो से 21 मई के बीच आवेदन प्रक्रिया चली।
चार से 11 अगस्त के बीच पूरे राज्य में 97 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गईं। हालांकि, परिणाम अगस्त में घोषित होने थे, लेकिन पंचायत चुनाव, राज्य में आपदा की स्थिति और राजकीय शिक्षक संघ द्वारा मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के चलते इसमें देरी हुई।
बाद में अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों की सहायता से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिससे हजारों छात्रों को राहत मिली है।
