युक्ति पांडे को नेट जेआरएफ परीक्षा में देशभर में मिली 168वीं रैंक

हल्द्वानी। सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा की शोध छात्रा युक्ति पाण्डे ने उत्तराखंड सेट एवं सीएसआईआर-नेट जेआरएफ की परीक्षा में जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

युक्ति ने नेट जेआरएफ परीक्षा में देशभर में 168वीं रैंक प्राप्त की है। युक्ति वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय से भौतिक विज्ञान में डॉ. नंदन सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही हैं।

युक्ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता चंद्र शेखर पाण्डे, माता मंजू पाण्डे, गुरूजनों और बड़े भाई को दिया है। युक्ति की इस सफलता पर शहर के बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।