ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में मारी टक्कर, दो भाइयों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में मलेरिया रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

यह दर्दनाक हादसा बृहस्पतिवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब हुआ, जब केलाखेड़ा के गांव गणेशपुर निवासी मोहम्मद इलियास (28) और उसका छोटा भाई फरीद अहमद (23) बाइक से बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे। इस दौरान मलेरिया रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसआई विनोद फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में भेजा। वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गया। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घटनास्थल पर एक टूटे हुए हेलमेट के टुकड़े पड़े मिले, जिससे यह प्रतीत होता है कि बाइक सवार ने हेलमेट पहना हुआ था। हादसे के बाद इलियास और फरीद के घर में शोक का माहौल बन गया और गांव में मातम छा गया।