हल्द्वानी से रानीखेत जा रहा ट्रैक्टर कोसी में गिरा, चालक की मौत

गरमपानी। खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां देर रात रानीखेत जा रहा ट्रैक्टर कोसी नदी में समा गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे रानीखेत भेजा गया।

जानकारी के अनुसार बारखाम रानीखेत निवासी चालक धीरज सिंह नेगी (34) शुक्रवार को हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर लेकर रानीखेत जा रहा था। इसी दौरान खैरना से कुछ दूरी आगे भुजान क्षेत्र में अचानक उसका वाहन अनियंत्रित हो गया। वाहन नियंत्रण खोकर सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरा। लेकिन धीरज वाहन से छिटक कर सड़क किनारे गिरकर चोटिल हो गया।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कोसी नदी में वाहन देखा, और इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। सूचना पर पट्टी पटवारी पंकज फतर्याल मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन चालक को तत्काल समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक धीरज के भाई वरुण नेगी ने बताया कि उनका कंस्ट्रक्शन का काम है। शुक्रवार को धीरज हलद्वानी से नया ट्रैक्टर ले कर आ रहा था। उन्होंने रात्रि करीब साढ़े आठ बजे उससे फोन पर बात भी की। उस दौरान वह खैरना में रात्रि भोजन कर रहा था। खैरना से करीब एक किमी दूरी पर हादसा हो गया।