दुःखद- चारा पत्ती काट रही महिला की पेड़ से गिरकर मौत

हल्द्वानी।  एक दुखद घटना में 45 वर्षीय महिला की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। महिला चारा पत्ती काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी थी, लेकिन अचानक संतुलन खोने के कारण वह नीचे गिर गई।

उसे गंभीर हालत में नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया। हालांकि, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिला की पहचान अल्मोड़ा निवासी गीता पत्नी जगदीश चन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।