
उत्तराखंड में मानसून काल के दौरान हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में जहां आपदा की मार पड़ रही है, वहीं दुर्घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के ग्राम भकंवाड़ में सोमवार सुबह सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
टोंस नदी पर लगी ट्रॉली से पार करते समय 15 वर्षीय सबीना, पुत्री यासीन, अचानक असंतुलन का शिकार हो गई और तेज बहाव वाली नदी में गिरकर बह गई। वह अपनी मौसी मेमना के साथ नदी पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी की तलाश शुरू कर दी। हालांकि टोंस नदी का तेज बहाव रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके बावजूद स्थानीय लोग भी राहत टीम के साथ मिलकर तलाश में जुटे हुए हैं।
हादसे के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी पार करने के लिए सुरक्षित और स्थायी विकल्प उपलब्ध कराए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
