किशोरी को बहला-फुसलाकर किया शारीरिक शोषण, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में शर्मनाक घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में दो आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर हरियाणा ले जाकर उसकी शादी कर शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और किशोरी को भी सुरक्षित बरामद किया है। यह मामला तब सामने आया जब दोनों आरोपी विवाह का समझौता करने के लिए किशोरी के गांव पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली निरीक्षक धारचूला, विजेन्द्र शाह ने बताया कि 17 नवम्बर 2024 को रांथी, धारचूला के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से गायब हो गई है। परिजनों ने काफी समय तक किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि नाबालिग लड़की को विक्रांत राठी और रविन्द्र खोखर नामक दो आरोपियों ने विवाह के उद्देश्य से अपहरण कर लिया था।

उपरीक्षक मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी विक्रांत राठी और रविन्द्र खोखर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 55 समेत अन्य धाराओं के तहत धारचूला कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया और आरोपी जब विवाह का समझौता करने के लिए रांथी पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।