
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परीक्षा केंद्र पर तैनात दो पुलिसकर्मियों और एक असिस्टेंट प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में सब-इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी शामिल हैं, जो बहादरपुर जट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात थे, जहां से पेपर लीक की घटना हुई थी। दोनों पर ड्यूटी के दौरान आवश्यक सतर्कता और संवेदनशीलता न बरतने का आरोप है।
इसी के साथ, परीक्षा संचालन से जुड़े असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएसपी डोबाल ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सौंपी है और निर्देश दिए हैं कि जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साफ कहा, “पेपर लीक जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और निगरानी में तैनात सभी कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और सतर्कता के साथ निभानी होगी। किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
