उत्तराखंडः बदलने जा रहा मौसम, बारिश के आसार

 उत्तराखंड में दिन में तेज धूप और गर्मी, जबकि सुबह और शाम ठंड के बीच मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

हाल ही में उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते गर्मी में इजाफा हुआ है। दिन के समय चटक धूप और तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारा चढ़ने लगा है। बारिश की कमी के कारण इस बार गर्मी जल्दी आ गई है, और फरवरी से ही सूरज की तीव्रता में बढ़ोतरी हो गई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल और हल्की बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले एक सप्ताह में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।