उत्तराखंड में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तरकाशी के टौंस वन प्रभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ये तस्कर पुरोला रेंज के गुंदियाट गांव बीट में कैल और चीड़ के वृक्षों के अवैध कटान में संलिप्त थे। इस मामले में दो वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, और संबंधित रेंज अधिकारी को भी अवैध कटान के लिए जवाब तलब किया गया है। कटान में शामिल कुछ अन्य संदिग्ध तस्करों की धरपकड़ के लिए वन कर्मियों की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है।
पुरोला रेंज के अंतर्गत गुंदियाट गांव बीट के कम्पार्टमेंट संख्या 8 के कंडियाल क्षेत्र से कैल और चीड़ वृक्षों के अवैध कटान की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने कंडियाल गांव के ऊपर जंगल में दबिश दी। वहां उन्होंने कैल और चीड़ के पेड़ों का कटान कर रहे तीन वन तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों की निशानदेही पर अवैध कटान के 16 कैल और 81 चीड़ के पेड़ ढिकाल गांव से बरामद किए गए।
प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रोशन पुत्र खंतू (डिकाल गांव), राजकुमार पुत्र बचन (ग्राम मांडीयां) और सुनील कुमार पुत्र गब्लिया (डिकाल गांव) को गिरफ्तार किया गया। लापरवाही के आरोप में यशवंत वन आरक्षी और दर्शन सिंह वन दरोगा को निलंबित कर दिया गया है, और रेंज अधिकारी से अवैध कटान के संबंध में जवाब तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।