दीवार फांदकर पहुंचा पेपर तक – खालिद का लीक प्लान था फिटनेस वाला मिशन!

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड खालिद की गिरफ्तारी के बाद जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। देहरादून पुलिस ने हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्र में घटनाक्रम का सीन रिक्रिएशन किया, जिसमें खालिद ने कुछ ही सेकेंड में दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में प्रवेश कर पुलिस को भी चौंका दिया।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के बहादरपुर जट स्थित बाल सदन इंटर कॉलेज में खालिद का परीक्षा केंद्र था। कॉलेज के दोनों ओर गन्ने के खेत हैं, जिनका फायदा उठाकर खालिद ने सेंध लगाई। पुलिस जांच में सामने आया कि परीक्षा से पहले खालिद ने दो बार कॉलेज की रेकी की थी। इसके बाद वह एक रात कॉलेज की करीब साढ़े छह फीट ऊंची दीवार फांदकर परिसर में दाखिल हुआ और पुरानी बिल्डिंग में एक मोबाइल फोन छिपा दिया, जिसका इस्तेमाल पेपर लीक में किया गया।

देहरादून पुलिस खालिद को लेकर बाल सदन इंटर कॉलेज पहुंची और घटनास्थल पर पूरे घटनाक्रम को दोहराया गया। इस दौरान खालिद ने कुछ ही सेकेंड में दीवार फांदकर परीक्षा भवन के अंदर पहुंचने का तरीका दिखाया। पुलिस अधिकारियों और अन्य मौजूद लोगों को उसकी फुर्ती देखकर हैरानी हुई। खालिद सीधे परीक्षा कक्ष संख्या 9 में पहुंच गया, जहां उसने परीक्षा दी थी।

कॉलेज परिसर के निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। पाया गया कि दीवार ऊंची होने के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा नहीं थी। पीछे की ओर बने छोटे गेट पर निगरानी का अभाव था। खुली जगहों से किसी के भी अंदर जाने की संभावना बनी हुई थी।

पुलिस ने मौके पर मौजूद एक शिक्षक से पूछताछ कर उनका मोबाइल नंबर भी नोट किया। टीम ने पूरे कॉलेज परिसर की बारीकी से जांच की और खालिद के हर मूवमेंट को ट्रेस किया।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य महिला आरोपी सुमन, जो परीक्षा के दौरान उत्तर भेज रही थी, पुलिस के संपर्क में है।

पुलिस के अनुसार, खालिद ने जिस आईफोन का इस्तेमाल पेपर लीक में किया था, वह अभी बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस तकनीकी टीम की मदद से डिवाइस की लोकेशन और डाटा रिकवरी की कोशिश में जुटी है। साथ ही आयोग से ओएमआर शीट प्राप्त कर उसकी जांच भी की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस तरह से नकल की गई।

खालिद पेशे से कृषक है और उसके पास गांव में करीब 8 बीघा जमीन है। वह गाय-भैंस पालन भी करता है। पुलिस ने बताया कि वह शारीरिक रूप से बेहद फिट है और इसी कारण वह पेपर लीक की योजना को आसानी से अंजाम देने में सफल रहा।

Ad