उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में पारा लगातार गिरता जा रहा है और अब मौसम वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी की है कि रविवार से मौसम में बड़ा बदलाव आएगा। 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं, जिससे प्रदेश भर में ठिठुरन बढ़ सकती है।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, 8 और 9 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्जन और हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम खराब होने का सिलसिला 8 दिसंबर की दोपहर बाद से शुरू होगा।

10 दिसंबर के बाद प्रदेश में मौसम फिर शुष्क हो जाएगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट आ सकती है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठिठुरन में इजाफा होगा।