
हल्द्वानी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। नैनीताल रोड से सटे वार्ड-3 स्थित वेलेजली लॉज क्षेत्र में देर रात एक युवक और तीन युवतियों के आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया। घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आक्रोशित होकर चारों के साथ मारपीट की। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए युवक और तीनों युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान तसलीम के रूप में हुई है, जो बाइक मैकेनिक का कार्य करता है और वार्ड-3 में ही किराए पर रह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह देर रात तीन युवतियों को अपने कमरे में लेकर आया था। जब मोहल्ले में इसकी जानकारी फैली तो लोग मौके पर पहुंचे, जहां चारों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया।
बताया गया है कि तीनों युवतियों में से दो गौलापार और एक हल्द्वानी शहर की निवासी हैं। घटना के बाद पार्षद धर्मवीर डेविड ने कोतवाली में तहरीर सौंपकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
