
उत्तराखंड के सीमांत ज़िले पिथौरागढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। धारचूला कस्बे में बीती रात रात्रि गश्त के दौरान कुछ उपद्रवी युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। घटना कोतवाली धारचूला क्षेत्र की है और यह करीब रात 1 बजे हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली धारचूला में तैनात पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी, तभी बाजार क्षेत्र में कुछ युवक गाली-गलौच और शोर-शराबा करते पाए गए। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही समझाने और घर लौटने की सलाह दी, लेकिन युवक उग्र हो गए और पुलिस से बहस करने लगे। देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया और पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी गई।
इस दौरान कांस्टेबल मोहित भाकुनी के सिर पर गंभीर चोट आ गई। मामले की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र नेगी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई और सिपाही मोहित भाकुनी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनिल सिंह रावत, निवासी कुटियालखेडा, धारचूला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने और पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
